Airports पर भीड़भाड़ नियंत्रित करने के लिए CISF ने बनाया 100 कर्मियों का समूह

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अतिरिक्त सुरक्षा केंद्रों पर तैनाती के लिए 100 से अधिक कर्मियों का एक समूह तैयार किया है, जिसे दिल्ली और मुंबई जैसे हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने का काम सौंपा जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ को राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा बल के तौर पर नामित किया गया है. बल ने हवाई अड्डा संचालकों, विमानन कंपनियों और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दे दी है.

होने वाली आगामी छुट्टियों के दौरान जारी रहेगी:
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों के लिए उसके स्वीकृत कर्मियों की संख्या 4,500 है, जिसके अतिरिक्त उसने 100 कर्मियों का एक समूह बनाया है. उन्होंने कहा कि अन्य हवाई अड्डों पर भारी आवागमन को देखते हुए हम वहां भी इसी तरह पुरुष और महिला कर्मियों की संख्या बढ़ा सकते हैं. यह व्यवस्था क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान होने वाली आगामी छुट्टियों के दौरान जारी रहेगी. सोर्स-भाषा