उत्तरकाशीः धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही आ गई है. बादल फटने से पहाड़ का मलबा गिरा है. धराली गांव के पास नाले में उफान आ गया है. ऐसे में कई लोगों के बहने की आशंका है. कई होटल और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम के रास्ते में प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में बादल फटने से तबाही आई है.
कई स्थानीय लोग और मजदूरों के दबे होने की आशंका भी है. ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली.
ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी. उत्तरकाशी पुलिस ने कहा कि उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.