उत्तराखंड: उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से तबाही हुई है. राहुल गांधी ने धराली हादसे पर दुख जताया है. कई लोगों की मौत,कई अन्य के लापता होने की खबर दुखद, चिंताजनक है. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाएं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया धराली हादसे पर दुख:
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने धराली हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि बादल फटने से उपजी त्रासदी,इसके चलते हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. आपदा में कई लोगों के लापता होने का समाचार बेहद चिंताजनक है. प्रभावित जन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
"ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना है. तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा व कुशलता के लिए प्रार्थना है.
धराली हादसे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख:
उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से तबाही हुई है. धराली हादसे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया. खड़गे ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि लोगों के कुशल होने की कामना करता हूं. सरकार राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताया हादसे पर दुख:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है. उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ से हुई तबाही के विचलित करने वाले दृश्य देखे. इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना करता हूं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.
हादसे पर जेपी नड्डा ने जताया दुख:
उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से तबाही हुई है. हादसे पर जेपी नड्डा ने दुख जताते हुए कहा कि कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार समेत राहत और बचाव दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है. प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए जुटे है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से दुर्घटना प्रभावित सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
बादल फटने से 4 लोगों की मौत:
आपको बता दें कि उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से तबाही हुई. बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई. 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. धराली में अब तक 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया. कई होटल और घरों को भी नुकसान पहुंचा. केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन मिला.कई स्थानीय लोग और मजदूरों के दबे होने की आशंका भी है. ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली.
ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी. उत्तरकाशी पुलिस ने कहा कि उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.