नई दिल्लीः बायजू ने फंडिंग में कमीं और खर्च कटौती के चलते अपने दो दफ्तर को बंद कर दिया हैं. एडटेक कंपनी बायजू ने फंडिंग में देरी के बीच लागत में कटौती और लिक्विडिटी बढ़ाने को लेकर इस तरह का फैसला लिया हैं.
बता दें बेंगलुरु में बायजू के तीन ऑफिस हैं. 5.58 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले कल्याणी टेक पार्क स्थित दफ्त को खाली करा लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक संकटग्रस्त एडटेक ने प्रेस्टीज टेक पार्क में स्थित एक अन्य कार्यालय का भी एक हिस्सा छोड़ दिया है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी हैं.
नौ में से दो मंजिलों को खाली कियाः
कंपनी ने फंड़िग के चलते ये कदम उठाया हैं. बायजू ने इमारत की नौ में से दो मंजिलों को खाली कर दिया है. ऐसे में कंपनी ने कथित तौर पर कर्मचारियों को 23 जुलाई से अपने अन्य परिसरों से या अपने घरों से से काम करने को कहा है.
बायजू के पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश भर में 3 लाख वर्ग फुट से अधिक किराए की जगह है. कार्यालय स्थान का अधिक जबकि कामकाज का कम होना, फंडिंग में कमीं होना और अपने खर्च में कटौती करने को लेकर इस तरह का फैसला लिया गया हैं.