IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट पर छाए मुसीबत के बादल, क्या रद्द होगा मैच?

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट पर छाए मुसीबत के बादल, क्या रद्द होगा मैच?

नई दिल्लीः भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 26  दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. खास बात ये रहने वाली है कि मुकाबला बाक्सिंग डे के दिन खेला जाएगा. दरअसल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. 

पहले दिन की बात करें तो क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. पहले दिन यानी 26 दिसंबर को सेंचुरियन में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इस तरह टेस्ट मैच के पहले दिन फैंस को मायूस होना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर को सेंचुरियन में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी 28 दिसंबर को बारिश के आसार नहीं हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीमः 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा. 

टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीमः 
टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, ट्रेस्टन स्टब्स, काइल वैरेनी, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा.