CM अशोक गहलोत बोले- 8 फरवरी को पेश करूंगा बजट, सामाजिक सुरक्षा देने के लिए संसद में कानून बनाए केंद्र

CM अशोक गहलोत बोले- 8 फरवरी को पेश करूंगा बजट, सामाजिक सुरक्षा देने के लिए संसद में कानून बनाए केंद्र

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में बार और क्लब मध्य रात्रि के बाद संचालित नहीं होंगे.

उन्होंने कहा कि राजस्थान मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह देश के लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए संसद में कानून बनाए. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को केंद्र को भेजा जाएगा. राज्य सरकार के दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ के दूसरे दिन मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होनी चाहिए.

गहलोत आठ फरवरी को राज्य का सालाना बजट पेश करेंगे:
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आठ फरवरी को राज्य का सालाना बजट पेश करेंगे. राज्य विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. गहलोत ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. वित्त विभाग भी गहलोत के अधीन है.

इस बार का बजट युवाओं व छात्रों पर केंद्रित होगा:
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बजट आठ फरवरी को पेश किया जाएगा. पिछले साल कृषि के लिए एक अलग बजट पेश किया गया था और इस बार का बजट युवाओं व छात्रों पर केंद्रित होगा. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली मौजूदा कांग्रेस सरकार 2018 में सत्ता में आई और यह इस सरकार का आखिरी बजट होगा.