झुंझुनूंः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरे पर है. जहां भजनलाल ने मंड्रेला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेत के पानी को खेत में,गांव के पानी को गांव में रोकना है. राजस्थान के लोग पानी की कमी की वजह से बाहर गए. वे यहां पानी की कमी को दूर करने के लिए काम करना चाहते है.
जल संचरण में भागीदारी PM मोदी का प्रोजेक्ट है. राजस्थान सबसे ज्यादा पानी के लिए जाना जाएगा. यमुना जल समझौता शेखावाटी के लिए बहुत बड़ा काम है. कांग्रेस ने यमुना जल समझौते के लिए 1% भी काम नहीं किया. कांग्रेस के लोगों की तो आंखों में भी पानी नहीं है.