ब्यावर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ब्यावर दौरे पर है. जहां सीएम भजनलाल शर्मा ने जवाजा में जनसभा की. मुख्यमंत्री ने जवाजा को बड़ी सौगात दी. देवाता फीडर की रिलाइनिंग और मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि माता बहनें मां के नाम पेड़ भी लगाएं और वाटिका भी बनाएं.
CM ने मौके पर लगे पेड़ों को लेकर कहा कि ऐसे ही पेड़ लगाएं जो एक हजार साल तक हरियाली दें. हजारों पक्षी वहां अपना आशियाना बनाएं. जल का कोई विकल्प नहीं है. इसीलिए पानी की एक एक बूंद बचानी होगी. हम पानी का संरक्षण करेंगे तो कोई ना कोई उसका उपयोग करेगा.
हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक मां गंगा है. इसलिए हमने इस अभियान को गंगा का नाम दिया. जल है तो कल है,इसलिए जल का संरक्षण बहुत आवश्यक है. वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान 20 जून तक चलेगा. हम डेढ़ साल से पेयजल प्रबंधन में लगे हैं. हम वादा करते हैं राजस्थान में किसी तरह की कमी नहीं रखेंगे.