CM भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दिल्ली दौरे पर, कोल संकट को लेकर होगी बैठक

जयपुरः राजस्थान में कोल संकट को लेकर हाई लेवल अलर्ट है. ऐसे में अब बढ़ती समस्या के बीच CM भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दिल्ली दौरे पर है. जहां वो केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात करेंगे. 

प्रमुख ऊर्जा सचिव आलोक गुप्ता भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है. इस दौरान राजस्थान के पावर प्लांट्स में कोयले की किल्लत को दूर करने पर चर्चा होगी. दरअसल सितंबर माह से ही छत्तीसगढ़ की माइंस से कोयला आपूर्ति बंद है. इसमें फिलहाल कोल इंडिया की तरफ से दिए जा रहे कोयले पर ही राजस्थान की निर्भरता है. 

रबी सीजन के चलते लगातार राजस्थान में बिजली की डिमांड बढ़ रही है. जबकि दूसरी और अधिकांश पावर प्लांट में 1 से 2 दिन का कोयला ही मौजूद है. ऐसे में राजस्थान की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र में ब्रीफ नोट दिया जाएगा. जिसको लेकर एक बड़ी चर्चा की जानी है.