जयपुर : उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. मुख्यमंत्री आवास से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री उत्तराखंड रवाना की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने CMR से राहत सामग्री के ट्रक को रवाना किया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने राहत सामग्री के ट्रकों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले भी सीएम भजनलाल शर्मा ने 5 करोड़ की सहायता राशि भिजवाई थी. सीएम भजनलाल शर्मा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से लगातार संपर्क में हैं.
इस मुश्किल घड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा मानवीय भावनाओं और दोस्ताना रिश्तों को साकार कर रहे हैं.