बांसवाड़ा : सीएम भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा को बड़ी सौगात दी है. एमजी हॉस्पिटल में अब 101 की जगह 145 तरह की मुफ्त जांच हो सकेगी. एमजी अस्पताल में हाईटेक लैब बनेगी मदर हब स्पोक मॉडल भी लागू होगा.
यूरोपियन CE सर्टिफाइड उपकरण लैब में स्थापित होंगे. सैंपल कलेक्शन से लेकर क्वालिटी चेक और रिपोर्टिंग तक सभी कार्य लेबोरेटरी इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन होंगे. 145 जांच में एचआईवी और कैंसर तक की जांच फ्री होगी.
जहां सुविधा नहीं होगी वहां सैंपल भेजकर जांच करवाई जाएगी. एमजी हॉस्पिटल में इसी महीने फ्री जांच हब लैब का शुभारंभ होगा. ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे मरीज को जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी. प्रदेश भर में 42 मदर लैब,135 हब लैब और 1335 स्पॉक लैब का संचालन होगा.