सिविल लाइंस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की होली, राजस्थानभर से आए हजारों लोगों ने की शिरकत

सिविल लाइंस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की होली, राजस्थानभर से आए हजारों लोगों ने की शिरकत

जयपुर : 8, सिविल लाइंस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होली खेल रहे हैं. इस होली पर भी मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थानभर से आए हजारों लोगों ने शिरकत  की है. मुख्यमंत्री ने सपत्नीक सभी लोगों से होली की रामा-श्यामा की और गुलाल लगाया. 

मुख्यमंत्री आवास पर ब्रज के रसिया और लोकगीत चलते रहे. शेखावाटी की चंग पार्टी ने भी धमाल मचाया. मुख्यमंत्री के पुत्र और अन्य परिवारजन भी आम लोगों के बीच मौजूद रहे.

 

इस दौरान गोपाल शर्मा, रवि नैय्यर, एसडी शर्मा, मंगलराम कोली, नारायण मीणा,, प्रवीण गुप्ता, भास्कर सावंत, कृष्ण कुणाल, समीर सहित अनेकों नेता अधिकारी  मौजूद रहे.