CM भजनलाल शर्मा से मिला विश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल, कहा- विश्नोई समाज का पेड़ और वन्यजीवों के प्रति जज्बा प्रेरणादायक

CM भजनलाल शर्मा से मिला विश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल, कहा- विश्नोई समाज का पेड़ और वन्यजीवों के प्रति जज्बा प्रेरणादायक

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत वृहद स्तर पर पौधरोपण जारी है.  आमजन की पहली प्राथमिकता पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण हो.  

विश्नोई समाज का पेड़ और वन्यजीवों के प्रति जज्बा प्रेरणादायक है. पिछले वर्ष 7.5 करोड़ और इस वर्ष लगभग 11 करोड़ पौधरोपण हुआ. राज्य सरकार ने 5 वर्ष में 50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य तय किया है. वन मित्र बनाए गए हैं. नीतिगत निर्णयों से जनभागीदारी बढ़ाई जा रही है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेजड़ी, कैर, सांगरी राजस्थान की पहचान और औषधि भी है.  संस्कृति में हजारों वर्षों से वृक्ष, पहाड़ और नदियों की पूजा होती है. विश्नोई समाज के सुझाव पर जापानी मियावाकी तकनीक अपनाने पर विचार किया है.