जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज के दौरे पह हैं. मुख्यमंत्री ने जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से आशीर्वाद लिया है. तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से आशीर्वाद लिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यज्ञ में आहुति भी प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि और कल्याण की ईश्वर से प्रार्थना की है.
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में स्नान किया. संगम घाट पर स्नान कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके पुत्र अभिषेक ने भी स्नान किया. CM भजनलाल ने सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की.
महाकुंभ में स्नान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है. आस्था,एकता और समरसता का महासमागम महाकुंभ है. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान तीर्थराज प्रयागराज में आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए निर्मित राजस्थान मंडप का अवलोकन किया.
#Prayagraj: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रयागराज दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2025
मुख्यमंत्री ने जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से लिया आशीर्वाद, तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से लिया आशीर्वाद...#RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @RajCMO @Journovinod_ pic.twitter.com/HIseES4exZ