मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई : भजनलाल शर्मा बोले- अंत्योदय राज्य सरकार की योजनाओं का प्रमुख लक्ष्य

मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई : भजनलाल शर्मा बोले- अंत्योदय राज्य सरकार की योजनाओं का प्रमुख लक्ष्य

जयपुर : मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि  अंत्योदय राज्य सरकार की योजनाओं का प्रमुख लक्ष्य है. अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें. जनुसनवाई में मौके पर परिवेदनाओं के निस्तारण से हर वर्ग संतुष्ट है. मुख्यमंत्री नियमित रूप से इस जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत  दे रहे हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा ने CMR पर जनसुनवाई की. सीएम ने आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुना. अधिकारियों को उन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.  मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में परिवादी उम्मीद के साथ आते हैं. ऐसे में अधिकारी इन प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनका शीघ्र निस्तारण करें.

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं आयी, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित विभिन्न लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. आमजन अपनी परिवेदनाओं के निस्तारण से बेहद संतुष्ट नजर आए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों को जल्द से जल्द राहत दी जाए. साथ ही कहा कि लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए इसका शीघ्र समाधान करें.

प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, श्रम, कृषि, गृह, राजस्व, पशुपालन, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल सहित विभिन्न विभागों की आमजन से जुड़ी परिवेदनाओं को सुना.

उनका मौके पर ही निस्तारण किया. इस दौरान सीएम ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के पोस्टर विमोचन भी किए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे.