VIDEO: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को देंगे सौगात, देखिए आमजन को क्या मिलेगा फायदा ?

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 320 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की 29 सितंबर को आधार शिला रखेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किन-किन कार्यों की शुरूआत और इससे आमजन को क्या मिलेगा फायदा जानने के लिए देखें फर्स्ट इंडिया न्यूज की ये खास खबर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजधानी के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस क्षेत्र के लोगों को यातायात जाम से राहत दिलाने, मानसून में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने, सीवरेज व सड़कों की सुविधा देने के लिहाज से जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 320 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 सितंबर को सांगानेर स्थित सांगानेर स्टेडियम और वंदे मातरत रोड स्थित खरबास सर्किल पर दोपहर करीब 12 बजे आयोजित समारोह में इन विकास कार्यों की आधार शिला रखेंगे.

गोपालपुरा बायपास पर एलिवेटेड रोड का करेंगे शिलान्यास:
-218 करोड़ रुपए से अधिक लागत के इस प्रोजेक्ट में होगा निर्माण
-2 किलोमीटर 160 मीटर मीटर लंबी एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण
-गोपालपुरा फ्लाई ओवर व गुर्जर की थड़ी के बीच आवागमन होगा आसान
-सीधे जाने वाले हजारों वाहन चालकों को मिलेगी सुगम राह
-इन हजारों वाहन चालकों को नहीं फंसना पड़ेगा यातायात जाम में
-विभिन्न चौराहों-तिराहों पर लगने वाले जाम में नहीं फंसना पड़ेगा

सीएम भजनलाल शर्मा 112.89 करोड़ रुपए के सीवरेज कार्य का करेंगे शिलान्यास:
-पृथ्वीराज नगर दक्षिण से लगते सांगानेर क्षेत्र जोन 2 में डाली जाएगी सीवर लाइन
-स्वर्ण विहार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत डाली जाएगी सीवर लाइन
-61 किलोमीटर से अधिक लंबाई में बिछाई जाएगी सीवर लाइन
-15 हजार 796 घरों को दिए जाएंगे सीवर कनेक्शन
-इसके तहत स्वर्ण विहार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत बिछाई जाएगी सीवर लाइन
-30 कॉलोनियों में डाली जाएगी सीवर लाइन
-लाभान्वित कॉलोनियों में विनायक विहार,दादू दयाल नगर,
-ऑफिसर्स कॉलोनी,सचिवालय विहार,सीजीएम नगर,कल्याणपुरी,
-बसंत विहार,मोहन नगर,लक्ष्मी कॉलोनी,शक्ति विहार,बालाजी विहार,
-राम नगर, नारायण विहार,अनिता कॉलोनी, गुलाब नगर,राज नगर,कौशल्या विहार,
-श्याम विहार,काखा की ढाणी,गणेश विहार,सुदंर नगर,दुर्गा विहार ए,
-दुर्गा विहार,सरोज विहार,बृज विहार,शिव शंकर कॉलोनी
-और विष्णु विहार हैं शामिल

30 करोड़ रुपए लागत के सीवरेज कार्य का करेंगे शिलान्यास:
-सांगानेर रेलवे स्टेशन के पूर्व का क्षेत्र,वाटिका रोड के आस-पास का क्षेत्र,
-इसमें स्वर्ण विहार का आंशिक क्षेत्र,वार्ड नंबर 91,92,94,97,98,99
-और श्रीराम की नांगल क्षेत्र है शामिल
-10 किलोमीटर लंबाई में सीवर लाइन डालने का किया जाएगा कार्य

PRN दक्षिण से लगते सांगानेर क्षेत्र जोन 3 में भी डाली जाएगी सीवरेज लाइन:
-स्वर्ण विहार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत आंतरिक सीवर लाइन बिछाने का किया जाएगा काम
-इस प्रोजेक्ट में 41 किलोमीटर से अधिक लंबाई में डाली जाएगी सीवर
-10 हजार 608 घरों को दिया जाएगा सीवर कनेक्शन
-17 कॉलोनियों में डाली जाएगी आंतरिक सीवर लाइन
-इनमें स्वर्ण विहार आवासीय योजना,श्री नगर, सूरज नगर,
-अजीत नगर,गणपति नगर,कल्याण नगर,सरिता विहार,
-न्यू आदर्श कॉलोनी,केसर नगर,हरे कृष्णा नगर,गोपाल नगर,
-पार्श्वनाथ कॉलोनी,बालाजी विहार,हात्यावाला ढाणी,
-पार्श्वनाथ सिटी,कीरों की ढाणी व मोती नगर हैं शामिल

200 फीट चौड़ी सड़क के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्य की की जाएगी शुरूआत:
-11.72 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगी 4.30 किमी लंबी सड़क
-गोपालपुरा बायपास से पत्रकार कॉलोनी रोड तक निर्मित होगी सड़क
-अगले वर्ष 7 जुलाई तक पूरा होगा यह काम
-इस सेक्टर रोड के निर्माण से राह होगी आसान
-डेढ़ दर्जन कॉलोनियों के लोगों की राह होगी आसान
-इनमें क्षीर सागर,शिव विहार,महावीर नगर सी,वृंदावन विहार,गणेश नगर,
-विनायक विहार,रघु विहार, रघु विहार विस्तार,सरपंच वाटिका,
-गंगा विहार,हनुमंत विहार,चौपड़ा एनक्लेव,मेट्रो सिटी,गोविंद विहार,
-कीर्ति सागर व  अन्य कॉलोनियां हैं शामिल

3.39 करोड़ रुपए की लगात से नाला निर्माण का होगा शिलान्यास:
-2.60 किमी लंबा यह नाला अजमेर रोड से लेकर
-200 फीट सेक्टर रोड होते हुए जयसिंपुरा रोड तक बनेगा
-अगले वर्ष 16 जनवरी तक इसका काम किया जाएगा पूरा
-नाले के निर्माण से अजमेर रोड से लगती हुई गनतपुरा,जेडीए कॉलोनी,
-गंगा विहार,शिव वहार व आस-पास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगी निजात
-मानसून में जल भराव की समस्या से मिलेगी निजात

मदरामपुरा कच्ची बस्ती में मुख्य एप्रोच सड़क और:
-आंतरिक सड़क निर्माण कार्य का होगा शिलान्यास
-1.22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगी सड़क
-इस्कॉन रोड पर मीडियन रेलिंग लगाने और
-सड़क के दोनों तरफ टाइल्स लगाने के कार्य का भी करेंगे शिलान्यास
-इस कार्य पर 2.84 करोड़ रुपए होंगे खर्च

फर्स्ट इंडिया न्यूज की इस खास खबर की पहली कड़ी में आपको सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले उन विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी, जिनका शिलान्यास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. दूसरी कड़ी में पूरे हो चुके उन विकास कार्यों के बारे में बताया जाएगा जिनका लोकार्पण कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता को सौगात देंगे.