सीएम भजनलाल की युवाओं को बड़ी सौगात, पुलिस में 10 हजार, 4750 पटवारियों के पद पर भर्ती का किया ऐलान

सीएम भजनलाल की युवाओं को बड़ी सौगात, पुलिस में 10 हजार, 4750 पटवारियों के पद पर भर्ती का किया ऐलान

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सदन में बड़ी  घोषणा की. सीएम ने युवाओं को सौगात देते हुए कहा कि पुलिस में 10 हजार पदों पर भर्ती होगी. 400 अतिरिक्त वाहनों के उपलब्ध करने की भी घोषणा की. अगले साल 10 हजार स्कूल शिक्षकों की भर्ती होगी. 4750 पटवारियों की भर्ती होगी. वन विभाग में 1750 पदों पर भर्ती होगी. 

वहीं इसके अलावा भी कई घोषणाएं की गई. जिसमें CNG और PNG पर वैट दर घटाकर 7.5% करने की घोषणा की. दौसा-बांदीकुई नगर विकास न्यास, बालोतरा नगर विकास न्यास का गठन करने की घोषणा की. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना' प्रारंभ करने की घोषणा की. सभी नवगठित 8 जिलों में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की.

2500 दिव्यांगों को स्कूटी देने की घोषणाः
आगामी वर्ष 2500 दिव्यांगों को स्कूटी देने की घोषणा. प्रदेश में महिलाओं को सक्षम करने के उद्देश्य से लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी, पशु सखी का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है. प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 10 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्य कुशलता के लिए उनको टैबलेट उपलब्ध करने की घोषणा करता हूं. 

2050 पेट्रोलिंग यूनिट की घोषणाः
किसान भाइयों के लिए लाभ देने के लिए घोषणा की. वन टाइम सैटेलमेंट (OTS) योजना लाने की घोषणा की. इस पर लगभग 200 करोड़ व्यय प्रस्तावित है. भरतपुर की अनाज और सरसो मंडी को शहर से बाहर किया जाना प्रस्तावित है. महिला सुरक्षा के लिए 2050 पेट्रोलिंग यूनिट की घोषणा की. जनउपयोगी कार्य के लिए MLA लेड में 10 लाख की सहायता उपलब्ध करवा सकते है. अब मैं इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए किए जाने की घोषणा करता हूं. राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की. 

Advertisement