सुमालता ने भाजपा नेतृत्व के साथ कई दौर की बातचीत की- CM बोम्मई

हुबली: अभिनेत्री एवं नेता सुमालता अंबरीश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावित घोषणा से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के साथ कई दौर की बातचीत की है.

वहीं निर्दलीय सांसद सुमालता ने कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र मांड्या से अपने भविष्य की योजनाओं की घोषणा करेंगी.

भाजपा के साथ पुराने संबंध हैं और वह उचित फैसला करेंग:
बोम्मई ने कहा कि सुमालता आज अपने फैसले की घोषणा करेंगी. कल उन्होंने जे. पी. नड्डा से मुलाकात की थी. पहले ही कई दौर की बातचीत हो चुकी है. आज वह अपने अंतिम फैसले की घोषणा करेंगी. खनन कारोबारी एवं पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के भाजपा में शामिल होने की संभावना पर किए गए सवाल पर बोम्मई ने कहा कि रेड्डी के भाजपा के साथ पुराने संबंध हैं और वह उचित फैसला करेंगे.

कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं:
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेड्डी ने अभी तक अपना फैसला बताया नहीं है. वह भाजपा के साथ जुड़े थे. मुझे यकीन है कि वह उचित फैसला करेंगे. कई नेताओं के दल बदलने के सवाल पर बोम्मई ने कहा कि चुनाव के दौरान यह आम बात है. इस बीच, सुमालता ने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा कि वह मांड्या से अपने फैसले की घोषणा करेंगी. कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सोर्स-भाषा