सीएम गहलोत जोधपुर दौरे पर, कहा-ED, CBI जांच का डर बता कर अलग तरह का बनाया माहौल

जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के दौरे पर हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ED, CBI जांच का डर बता कर अलग तरह का माहौल बनाया. पीएम साल में आज 7 वीं बार आए. बोखलाहट के कारण कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है. 

सीएम ने कोरोना प्रबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रबंधन किया. हर वर्ग का ध्यान रखा. जनता का मूड देखकर लगता था कि सरकार आ सकती है. मगर माहौल देखकर लग रहा है कि सरकार आ गई .सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुए. डॉक्टरों को भी  ताज्जुब हो रहा है. तकलीफ भी हुई,दौरे कम हुए. बीजेपी पर जाति धर्म का नाम लिए बिना हमला बोला. 

सीएम गहलोत ने कहा कि आप सभी ने अपने आशीर्वाद से मुझे आगे बढ़ाया. जोधपुर के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. जोधपुर देश का पहला ऐसा जिला, जहां राष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक संस्थान उपलब्ध है. NLU,आयुर्वेद,कृषि,फिनटेक यूनिवर्सिटी और भी विभिन्न संस्थान जोधपुर लाए. मिशन 2030 को लेकर ढाई करोड़ लोगों के सुझाव आए. आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी.