हनुमानगढ़: VIDEO: सीएम गहलोत हनुमानगढ़ में बोले, आपके प्यार और आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा मिला

VIDEO: सीएम गहलोत हनुमानगढ़ में बोले, आपके प्यार और आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा मिला

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा मिला. मैं संगठन में भी कई पदों पर रहा हूं. हमारी सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है. PCC चीफ कह रहे थे कि सरकार अच्छे कामों के बावजूद रिपीट नहीं होती. मैंने कभी पिछली सरकारों के काम नहीं रोके. पॉज़िटिव सोच के साथ काम करता हूं,पब्लिक का भला होना चाहिए. 

लोकतंत्र में माई-बाप कार्यकर्ता और जनता है. कांग्रेस के जो सिद्धांत महात्मा गांधी,नेहरू के जमाने में बने, अंबेडकर जी ने जो संविधान बनाया हम उस पर चलते हैं. जहां 500 छात्राएं पढ़ती थी हमने वहां कॉलेज बनाई. हमने क्रांतिकारी काम किए,सब जानते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो चहुंमुखी विकास किया उसकी चर्चा आज देशभर में है. जो वादे हमने किए हैं वो निभाएंगे,गुड गवर्नेंस हमारा फोकस है.

संवेदनशील पारदर्शी,जवाबदेही प्रशासन हो. ACB जिस तरह छापामारी कर रही है वो सबके सामने है. मैंने FIR दर्ज करवाना अनिवार्य किया है. भाजपा की तरह हम बरगलाते नहीं है. मैंने प्रधानमंत्री से मांग की है सोशल सिक्योरिटी मिले पूरे देश में,एक ही पेंशन लागू हो. आज IIT,IIM आ रहे हैं और AIIMS जोधपुर में बन गया है. 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गई हैं.

राजस्थान में कोई परिवार ऐसा नहीं जिसको कोई ना कोई लाभ हमारी योजनाओं से ना मिला हो. अब हम बजट ला रहे हैं उसमें सभी वर्गों का ध्यान रख रहे हैं. विधायक विनोद कुमार अच्छे इंसान है,अमित चाचान नोहर की बात करते हैं. सरकार बचाने में कॉमरेड बलवान पूनिया ने भी साथ दिया था. इस मौके पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेता मंच पर मौजूद रहे. 

और पढ़ें