CM गहलोत को बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी और दायें पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया, कुछ दिन बेड रेस्ट पर रहेंगे

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुरुवार को पैरों में चोट लगने के बाद यहां सरकारी सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा के अनुसार उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और दाहिने पैर के अंगूठे में भी चोट आई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि उपचार के बाद गहलोत घर लौट आये हैं तथा चिकित्सकों ने उन्हें एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. बाद में, गहलोत ने ट्वीट किया कि वह अपने आवास पर एक बैठक के बाद अपने कमरे में जा रहे थे, तभी फिसल गए और उनके पैरों में चोट लग गयी.

उन्होंने ट्वीट में कहा कि आज एक बैठक के बाद आवास पर अपने कक्ष में जाते समय फिसलने से मेरे दोनों पैरों के अंगूठों में चोट आई है. सवाई मान सिंह अस्पताल में प्रारम्भिक इलाज के बाद मैं आवास पर आ गया हूं. फ्रेक्चर होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन आवास से ही कामकाज करूंगा.