राजस्थानः राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच आज सीएम आदित्यनाथ योगी जयपुर के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आमेर की जनता को राम राम सा. राजस्थान में विधानसभा का चुनाव चल रहा . पूरा देश शूरवीरों की धारा राजस्थान की तरफ देख रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में पर्यटन समेत हर क्षेत्र में नंबर एक पर था. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की छवि को खराब कर दिया. आज राजस्थान को महिलाओं से दुष्कर्म, अपराध के लिए जाना जाता है. कश्मीर की समस्या सबके सामने थी. लेकिन मोदी जी ने समस्या के समाधान के लिए अहम कदम उठाए, नतीजा सबके सामने है. जिसपर भी कांग्रेस ने विरोध किया.
योगी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि वे कहते थे कि देश के फंड पर पहला हक मुस्लिमों का है. लेकिन हमने साफ कर दिया कि देश पर पहला हक किसान का है. गरीब का है, जरूरतमंदों के लिए है. कांग्रेस कहती थी कि राम काल्पनिक है. लेकिन हमने ना सिर्फ राम मंदिर के सपने को पूरा किया है. बल्कि विवादित ढांचे को भी हटाने की पहल की. मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर आकार ले रहा है. जो सनातन के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते है. अब उनके अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने का समय है. पूनियां जी को जिताओ, फिर 22 जनवरी को अयोध्या आओ. अमेरिका समेत कुछ देशों में अब फिर से कोरोना के केस आ रहे है. लेकिन मोदी जी ने देश में ऐसी वैक्सीन बनवाई कि हम सुरक्षित है. कांग्रेस ने करप्शन पनपाया, पेपर माफिया पनपाए, उन्हें जवाब देने का समय आ गया है.
वहीं सतीश पूनियां ने उठाया पेपर लीक, करप्शन का मुद्दा उठाया. आमेर की जनता सनातन की सोच पर वोट देगी, विकास पर वोट देगी. आमेर विकास को तरस रहा था. 2013 में भले ही मुझे विजय नहीं मिली, लेकिन पार्टी सत्ता में आई. 1500 करोड़ के विकास कार्य वसुंधरा सरकार में हमने करवाया. 2018 के चुनाव में आपने मुझ पर विश्वास जताया. सरकार कांग्रेस की थी, लेकिन आपके लिए हमने संघर्ष किया. हर मुद्दे पर लड़ाई लड़ी. सात बार जेल तक गया, जिसे जनता याद रखती है. जो राम को लाए हैं, उनको हम आमेर लाए हैं. योगी जी ने UP में इतिहास बनाया, देश में भी बनाने को प्रयासरत हैं.