लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिनहट पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मोहित पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों की पुष्टि हुई. मृतक युवक मोहित पांडे का विसरा सुरक्षित किया. इंस्पेक्टर गोमती नगर को मामले की जांच सौंपी गई. एसीपी पुलिस हिरासत में मौत की प्रारंभिक जांच करेंगे. डीसीपी पूर्वी ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए डीएम को पत्र भेजा.
यूपी के चिनहट पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 28, 2024
मोहित पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों की पुष्टि, मृतक युवक मोहित पांडे का विसरा सुरक्षित किया, इंस्पेक्टर गोमती नगर को...#UttarPradesh @Uppolice pic.twitter.com/XWAsmpLuUc
पुलिस ने मोहित पांडे को 15 घंटे की हिरासत में रखा था. 15 घंटे की हिरासत में सिर्फ कुछ मिनट का सीसीटीवी है. लखनऊ कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात की. लखनऊ में कस्टडी में हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की.परिवार को 10 लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता और एक आवास देने की घोषणा की.
साथ ही सभी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. परिवार के साथ स्थानीय बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला भी मौजूद रहे. मोहित पांडे के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिले. सीएम ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. सीएम ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देते उचित न्याय का विश्वास दिलाया.