जयपुरः विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग जारी है. दूसरे दिन 712 मतदाताओं ने होम वोटिंग की. रामगढ़ और चौरासी में मतदान का पहला चरण 4-5 नवम्बर को पूरा हुआ. इन क्षेत्रों में घर पर मौजूद नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर पाने वाले 7 और 4 वोटर्स दूसरे चरण में मतदान करेंगे.
विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं, खींवसर और सलूम्बर में 8 नवम्बर तक होम वोटिंग होगी. और देवली-उनियारा में 7 नवम्बर तक होम वोटिंग के तहत मतदान होगा. सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए कुल 3,193 वोटर्स ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है.
इन क्षेत्रों में 87 मतदान दलों का गठन हुआ है. होम वोटिंग के लिए घर पर मतदान दलों के भ्रमण का दूसरा दौर 9-10 नवम्बर को होगा. बता दें कि राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा.
#Jaipur: विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग
— First India News (@1stIndiaNews) November 5, 2024
दूसरे दिन 712 मतदाताओं ने की होम वोटिंग, रामगढ़ और चौरासी में मतदान का पहला चरण 4-5 नवम्बर को पूरा हुआ...#RajasthanGovernment #RajasthanByElection @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/XBMYk0yaDH