राम मंदिर में रामलला की पहली दिवाली रही बेहद खास, अयोध्या में 25 लाख दीये जलाने का बना रिकॉर्ड

अयोध्या: दीप ज्योति से अयोध्या नगरी जगमग हुई. अयोध्या में 25 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड बना है. 8वें दीपोत्सव पर सरयू नदी के किनारे 51 घाट जगमग हुए. 25 लाख दीपक जलाकर फिर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. सरयू नदी की एक साथ 1121 श्रद्धालुओं की आरती का भी रिकॉर्ड है. साथ ही 84 लाख के ग्रीन पटाखों से 23 मिनट आतिशबाजी की गई. सीएम योगी ने 2017 में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया. 

अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत 1.71 लाख दीयों से हुई थी. उसके बाद 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4 लाख, 2020 में 6 लाख, 2021 में 9.41 लाख,2022 में 15.76 लाख,2023 में 22 लाख 23 हजार, और इस बार 25 लाख दीपक जलाकर  नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की पहली दिवाली रही बेहद खास है.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार दिवाली मनाई गई. इस अवसर पर  रामलला ने पीतांबर वस्त्र धारण किए. रामलला को पीले रंग की सिल्क की धोती और वस्त्र पहनाए गए. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार किया गया. चांदी के तारों से रामलला के पीले वस्त्रों पर वैष्णव प्रतीकों को भी सजाया गया.