कोटा में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, 3 महीने में आत्महत्या का 7वां मामला

कोटा में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, 3 महीने में आत्महत्या का 7वां मामला

कोटा: राजस्‍थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का सिलसिला थमन का नाम नहीं ले रहा है. कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में  में रहने वाली छात्रा सौम्या ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

छात्रा पिछले साल नीट की तैयारी के लिए कोटा में आई थी. पिछले 20 दिन से वह महावीर नगर के एक पीजी में किराए से कमरा लेकर रह रही थी. बीती रात को छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी मिली. छात्रा सौम्या, लखनऊ की रहने वाली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. पुलिस के अनुसार छात्रा को लास्ट टाइम उसके दोस्त ने देखा था. फिलहाल छात्रा के घरवालों को पुलिस ने सूचना दे दी है. शव को पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवाया गया है. पुलिस सुसाइड प्रकरण की जांच में जुट गई हैं. कोटा इस साल का यह 7वां सुसाइड केस हैं.