Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान में गिरावट होने के साथ बढ़ने लगी सर्दी, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज

Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान में गिरावट होने के साथ बढ़ने लगी सर्दी, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज

जयपुरः प्रदेश में तापमान में गिरावट होने के साथ अब रात में सर्दी बढ़ने लगी है. सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव तापते हुए नजर आ रहे है. कोटा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर में बीती रात 2 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरा है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है. 

पश्चिमी राजस्थान के तमाम जिलों में भी 30 डिग्री से दिन का अधिकतम तापमान नीचे आया है. आज और कल राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में कहीं कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है. वहीं आगामी दो-तीन दिन में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से सर्दी का असर और बढ़ेगा. 

फतेहपुर में सर्दी का बढ़ता असरः
फतेहपुर में सर्दी का असर बढ़ने लगा, तापमान तेजी से गिर रहा है. जहां न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज हुआ. पिछले दो दिनों से लगातार तापमान 5 डिग्री तक पहुंचा है. रविवार सुबह कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को  न्यूनतम  तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. एकाएक सर्दी बढ़ने से लोगों का जनजीवन बदला है. क्षेत्र में हल्का कोहरा छाया है. लोगों ने सर्दी बढ़ने से गर्म कपड़ों का सहारा लिया है. कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पारीक ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक तापमान में स्थिरता बरकरार रहेगी.