भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में सर्दी के तेवर तेज, तापमान लुढ़ककर पहुंचा 10 डिग्री के करीब

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में सर्दी के तेवर तेज, तापमान लुढ़ककर पहुंचा 10 डिग्री के करीब

पोकरणः भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में सर्दी के तेवर तेज नजर आ रहे है. तापमान में लगातार गिरावट से सर्दी के तेवरों में इजाफा हुआ है. पिछले गत दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान लुढ़ककर 10 डिग्री के करीब पहुंच गया है. सर्द हवाओं का दौर जारी है. 

10 किमी./घण्टे की रफ्तार से सर्द हवाओं का दौर जारी है. सर्दी के तेज तेवरों के साथ ही आमजन की दिन चर्या में खासा बदलाव आया है. आमजन सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है. नहरी इलाकों में शहरों की अपेक्षा तापमान में गिरावट अधिक हुई है.