जयपुर: राजस्थान में शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया हैं और अब सर्दी कड़ाके की पड़ रही है. राजधानी जयपुर में भी सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है. इसके कारण लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने को मजबूर हैं.
अजमेर में भी दिखने का सर्दी का असर:
अजमेर में भी सर्दी का असर दिखने लगा है. अजमेर मे तेजी से तापमान गिर रहा है. अजमेर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास पंहुच गया है. तापमान मे गिरावट होने के कारण गाड़ियों पर बर्फ जमने लगी है. सर्दी के तीखे तेवर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. लोग अलाव और गर्म चीजों का सेवन कर सर्दी से बच रहे है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान मे अभी और गिरावट आएगी.
फतेहपुर-शेखावाटी में सर्दी का सितम जारी:
प्रदेश में छठे दिन सोमवार को भी में माइनस एक डिग्री तापमान के साथ सीकर जिले का फतेहपुर-शेखावाटी कस्बा सबसे ठंडा रहा. फतेहपुर में लगातार पांच दिन से तापमान जमाव बिंदु से नीचे गिरते जाने से जिलेभर में सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है. धूप के बावजूद सर्दी कंपकंपा रही है. कड़ाके की सर्दी का असर बाजार में भी रहा. सुबह देरी से दुकानें खुली और शाम होने तक सन्नाटा छा गया.
माउंट आबू में जारी सर्दी का सितम:
सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से तापमापी का पारा जमाव बिंदु के नीचे है और आज भी नजर यही नजर आ रहा है. हालांकि आज शहर के मौसम में हल्का सा बदलाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि शहर में सर्द हवा चल रही हैं. सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है ऐसे में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और आज भी ओस बूंदें बर्फ में तब्दील होती हुई नजर आई जिसकी वजह से कह सकते हैं कि सर्दी का असर बेहद तेज है ऐसे में आने वाले दिनों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार है.
जैसलमेर में पहली बार गाड़ियों पर जमी बर्फ:
जैसलमेर में थार के रेगिस्तान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. लाठी क्षेत्र मे आज पारा जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. चांधन कस्बे में इस सीजन में पहली बार गाड़ियों पर बर्फ जमी. सुबह गाड़ियों के उपर से ग्रामीण बर्फ हटाते हुए नजर आए. कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ. ग्रामीण अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
मुख्य जिलों का तापमान ये रहा:
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार माउंट आबू 1.2, पिलानी 2.6, बीकानेर 1.6, अलवर 4.0, कोटा 5.4, फतेहपुर माइनस 2.0, चूरू 4.8, जयपुर 5.0 जोधपुर 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.