राजस्थान में शीत लहर से बढ़ी सर्दी और गलन, कई जिलों का तापमान पहुंचा जमाव बिंदु पर

राजस्थान में शीत लहर से बढ़ी सर्दी और गलन, कई जिलों का तापमान पहुंचा जमाव बिंदु पर

जयपुर (दिनेश तिवाड़ी): राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सर्दी का सितम लगातार जारी है. लगातार चलने वाली शीतलहर व कोहरे की वजह से  लोगों के हाल बेहाल है. जयपुर सहित प्रदेश भर का तापमान दिन ब दिन गिरता जा रहा है. दिनभर शीतलहर बने रहने से सर्दी में बढ़ोतरी होती जा रही है. ऐसे में राजधानी वासियों की दिनचर्या मैं बदलाव आ चुका है.जो लोग अल सुबह अपने दैनिक कार्यों के लिए निकलते थे.अब उनकी सुबह देर से होने लगी है,जिसके चलते अब राजधानी वासियों को भी  शीतलहर व गलन का प्रकोप झेलना पड़ रहा है,वहीं लगातार गिरते पारे की वजह से राजधानी जयपुर का तापमान दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है,जिस वजह से बीती रात जयपुर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जयपुर सहित प्रदेश के तकरीबन 20 जिलों में लगातार तीसरे दिन भी सर्दी का सितम जारी है. सर्दी के तीखे तेवरों की वजह से प्रदेश के कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.तो वहीं कई जिलों के तापमान माइनस में दर्ज किए जा रहे हैं. राजधानी जयपुर का तापमान 4 डिग्री तो वहीं चूरू सीकर का माउंट आबू का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है.माउंट आबू का -7 जोबनेर का -4 फतेहपुर व चूरू का तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया है.ऐसे में तकरीबन 20 जिलों का तापमान 5  व 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव आया है,ऐसे में दैनिक कार्यों व घूमने फिरने वाले लोग भी अब देरी से बाहर निकलने लगे हैं.

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बढ़ने वाली सर्दी से बचने के लिए मौसम विभाग भी बार-बार अपील करता नजर आ रहा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,जिसमें राजधानी जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर जिला में यलो अलर्ट व सीकर झुंझुनू चूरू भीलवाड़ा नागौर गंगानगर हनुमानगढ़ करौली जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. सर्दी से बचाव के लिए मौसम विभाग ने खुले में नहीं रहने व गर्म कपड़ों से ढककर रहने की भी चेतावनी दी है.वहीं सर्दी से बचाव के लिए पशुओं व फसल को भी बचाने के निर्देश दिए हैं.

शीत लहर से बढ़ी सर्दी व गलन:
-शीत लहर के असर से दिन ब दिन गिरता जा रहा तापमान
-कई जिलों का तापमान पहुँचा जमाव बिंदु पर
-कई जिलों में पाला पड़ने से जन जीवन प्रभावित
-प्रदेश के कई जिलों का तापमान हुआ माइनस में दर्ज 
-राजधानी जयपुर के तापमान 4. डिग्री 
-चूरू माइनस 00.5 व फतहपुर  माइनस 00.7 डिग्री हुआ दर्ज
-भीलवाड़ा 1.2 सीकर 2 करौली 2.2 वनस्थली 3.2 अलवर 4 डिग्री बूंदी 3.2 -बीकानेर 4.2 अंता बारा का 1.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 

वहीं आगामी 7 जनवरी तक पढ़ने वाली इस सर्दी के साथ प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है, ऐसे में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर पर आ गई है,हालांकि राजधानी जयपुर में 2 दिन से कोहरे से राहत नजर आई, लेकिन लगातार चलने वाली शीतलहर से सर्दी व गलन बढ़ी हुई है.सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव जलाकर व गर्म कपड़े पहन कर बचाव करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं, लगातार गिरते हुए तापमान की वजह से खुले स्थानों पर ओस की चादर व बर्फ जमी हुई नजर आने लगी है,वहीं कई जिलों के प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी है.