सर्दी में ठिठुरती मरुधरा, कल न्यूनतम 1.3 डिग्री के साथ करौली रहा सबसे ठंडा शहर, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

सर्दी में ठिठुरती मरुधरा, कल न्यूनतम 1.3 डिग्री के साथ करौली रहा सबसे ठंडा शहर, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

जयपुरः सर्दी में मरुधरा ठिठुर रही है. तेज होते सर्दी के तेवर अब लोगों की धूजणी छुटाने लगे है. पूर्वी राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे होने लगे है. माउंट आबू-शेखावाटी से ज्यादा डांग क्षेत्र सर्द रहा है. कल न्यूनतम 1.3 डिग्री के साथ करौली सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं आबू की वादियों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

शेखावाटी के फतेहपुर में 2.5, सीकर में तापमान 3.7 दर्ज हुआ. ऐसे में मौसम विभाग ने शीतलहर के साथ प्रदेश में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश में 19-20 दिसंबर से सर्दी और तेज होने के संकेत दिए है. 

तापमान में गिरावट दर्जः
पोकरण में सर्दी के तेवरों में जमकर इजाफा हो रहा है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. उत्तरी भारत में बदले मौसम के मिजाज का सरहदी जिले में सीधा असर देखने को मिल रहा है. चांधन सहित नहरी इलाके सबसे सर्द रहने लगे है. तीन दिनों में और भी सर्दी बढ़ने की संभावना है. दिनों दिनों बढ़ रही सर्दी के चलते आमजन की दिनचर्या में खासा बदलाव आया है. देशी-विदेशी पर्यटक सर्दी व बदले मौसम के मिजाज का लुत्फ उठा रहे है.