वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भारत समेत इन टीमों के बीच टक्कर, जानें किसे कितनी जीत की जरूरत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भारत समेत इन टीमों के बीच टक्कर, जानें किसे कितनी जीत की जरूरत

नई दिल्लीः वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है. वैसे वैसे ही रेस में  शामिल  टीमों के बीच टक्कर उतनी ही अधिक बढ़ती जा रही है. चैंपियनशिप के लिए पांच टीमें दावेदारी की रेस में है. और हर टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ ना कुछ मैचों में जीत की दरकार है. इसी कड़ी में टीम इंडिया का नाम भी शामिल है. भले ही टीम घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार गई हो. लेकिन अभी भी रेस में बनी हुई है. 

अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है. तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैच जीतने होंगे. टीम इंडिया को सीरीज में 4 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म करना होगा. इस समीकरण के आधार पर ही टीम फाइनल में पहुंच सकती है.  

और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज हार जाती है. तो उसे दूसरे टीमों के हार जीत पर निर्भर होना होगा. उसके आधार पर ही टीम के लिए आगे की रेस तय  होगी. हालांकि टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज किसी भी हाल में जीतना बेहद जरूरी होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए 7 टेस्ट मैचों में से 5 जीतने होंगे. श्रीलंका को बचे हुए 4 टेस्ट मैचों में सभी मैच जीतने होंगे. न्यूजीलैंड को बचे हुए 3 टेस्ट मैचों में सभी मैच जीतने होंगे. दक्षिण अफ्रीका को बचे हुए 4 टेस्ट मैचों में सभी मैच जीतने होंगे. 

फिलहाल प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया तालिका में दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका टीम है. न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका 5वें नंबर पर है.