कांग्रेस में आखिरकार नियुक्तियों का दौर हुआ शुरू, दो दिन में 9 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का हुआ गठन

जयपुरः कांग्रेस में आखिरकार नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. दो दिन में ही 9 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन हुआ है. कल गढ़ी,आनंदपुरी और बागीदौरा ब्लॉक की 3 कमेटियां गठित हुई. आज 6 ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची जारी हुई है. 

आज सिरोही, अजमेर दक्षिण 'अ', अजमेर दक्षिण 'ब', बाड़मेर शहर, बाड़मेर ग्रामीण और सिरोही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गठित हुई है. सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी की भी कल घोषणा हो गई. जल्द पाली और भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की भी घोषणा होगी. फिर शेष बूथ, मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों की भी घोषणा होगी.