Karanpur Election: करणपुर सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार तय, दिवंगत गुरमीत कुन्नर के बेटे रूबी कुन्नर को ही मिला टिकट

जयपुर: करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार तय कर दिया है. दिवगंत गुरमीत कुन्नर के बेटे रूपेंद्र सिंह कुन्नर (रूबी) को ही कांग्रेस ने टिकट दिया है. एक सप्ताह पहले ही रूपेंद्र सिंह कुनर ने अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. और आज औपचारिक रूप  AICC ने रूपेंद्र सिंह कुनर के नाम की घोषणा कर दी है.

बता दें कि 15 नवंबर को करणपुर विधायक और कांग्रेस पार्टी के इस सीट से उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बीमारी के चलते निधन हो गया था. कुन्नर लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था. दिल्ली एम्स में ही 15 नवंबर को उनका निधन हुआ. कुन्नर करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार थे, ऐसे में उनके निधन के बाद करणपुर सीट पर मतदान टाल दिया गया था. 

भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर सुरेंद्र पाल सिंह को उम्मीदवार बनाया था और बीजेपी अभी इसी फैसले पर है. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 में से 115 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी. इससे यह बिल्कुल साफ है कि करणपुर विधानसभा सीट पर किसी भी पार्टी का उम्मीदवार जीते या हारे इसका राजस्थान की सियासत पर कोई भी असर नहीं पडेगा.