जयपुर: जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा के राव राजेन्द्र सिंह जीत गए हैं. जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने आपत्ति जताई है.
अनिल चोपड़ा ने लिखित में आपत्ति दी है. और झोटवाड़ा के बूथ नंबर 89 के डाटा में गड़बड़ी की आशंका पर जताई है. अनिल चोपड़ा एक एक वोट का हिसाब मांग रहे हैं.
तो वहीं जिला कलेक्टर ने अनिल चोपड़ा को रिजेक्ट वोट दिखाने का आश्वासन दिया है. अनिल चोपड़ा एक एक वोट देख रहे है. और अब री काउंटिंग की मांग हो रही है.
Lok Sabha Election Result Live: जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई आपत्ति
— First India News (@1stIndiaNews) June 4, 2024
अनिल चोपड़ा ने लिखित में दी आपत्ति...
Watch Live: https://t.co/iwf1q8yjd2
Watch Live: https://t.co/epZ2N1rfu0#LoksabhaElectionResult #LoksabhaElectionResultLive #ElectionResultLive… pic.twitter.com/SXNc2kwmDO