कांग्रेस के 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा अटकी, विवाद के चलते लग सकता है अभी और समय, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः संगठन सृजन अभियान के तहत कईं दिनों तक चली चयन प्रक्रिया के बावजूद कांग्रेस अभी तक अपने पूरे जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं कर पाई है. पांच जिलों में अभी भी नामों की घोषणा होना शेष है. जयपुर शहर,प्रतापगढ़ और राजसमंद में एक नाम पर सहमति नहीं बनने के चलते घोषणा अटक गई है. वहीं बारां और झालावाड़ में फिलहाल चयन प्रक्रिया जारी है.

राजस्थान कांग्रेस के 50 जिलों में से 45 जिला अध्यक्षों का तो ऐलान पार्टी कर चुकी है. लेकिन अभी भी 5 जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है. तीन जिलों में विवाद के चलते औऱ दो जिलों में चयन प्रक्रिया जारी होने के चलते एलान नहीं हो पाया. ऐसे में लगता है अब बारां और झालावाड़ में पर्यवेक्षकों की रायशुमारी के बाद ही  शेष जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी. क्योंकि एक बार फिर प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनके साथ वेणुगोपाल डिस्कशन करेंगे. ऐसे में लग रहा है फिलहाल घोषणा में थोड़ा और वक्त लगेगा.

आखिर कब होगी कांग्रेस के शेष जिलाध्यक्षों की घोषणा
अभी 5 जिलाध्यक्षों का नहीं किया कांग्रेस ने एलान
3 जिलों में एक नाम पर सहमति नहीं बनने के चलते फंसा पेंच
जयपुर शहर,प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले को लेकर विवाद
एक नाम तय नहीं होने के चलते लास्ट मूवमेंट में रोकी नाम की घोषणा
जयपुर शहर में अध्यक्ष को लेकर दो नेताओं में जबरदस्त फाइट
प्रतापगढ़ में एक गुट मौजूदा जिलाध्यक्ष को रिपीट करने के पक्ष में
पर स्टेट लीडरशिप प्रतापगढ़ में चाहता है नए चेहरे को जिलाध्यक्ष बनाना
राजसमंद में गोवर्धन सिंह औऱ आदित्य प्रताप सिंह में खींचतान जारी
वहीं बारां औऱ झालावाड़ में अभी पर्यवेक्षक कर रहे है रायशुमारी
संभवत अब पांचों जिलों की एक साथ ही होगी घोषणा

पर्यवेक्षकों ने 48 जिलों में रायशुमारी करके नामों के पैनल बनाकर हाईकमान को दे दिए थे. लेकिन जयपुर शहर,प्रतापगढ़ और राजसमंद में हाईकमान एक नाम तय नहीं कर पाया. क्योंकि एक बड़े दिग्गज नेता प्रतापगढ़ और राजसमंद में अपनी पसंद के नेता को अध्यक्ष बनाने के लिए अड़ गए. वहीं स्टेट लीडरशिप ने इसका जब तगड़ा विरोध किया तो हाईकमान ने विवाद पर ब्रेक लगाने के लिए नामों की घोषणा ही रोक दी. अब एक बार राजस्थान के नेताओं को संभवत दिल्ली बुलाया जाएगा और फिर एक नाम फाइनल किया जाएगा.

शेष जिलाध्यक्षों में से सबकी नजरे जयपुर शहर पर टिकी हुई है. जयपुर शहर में दो नेताओं की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. एक नेता ने हाईकमान से प्रेशर बनाकर बताया जा रहा है एन वक्त पर घोषणा रुकवा दी. अब देखना है कि हाईकमान जयपुर शहर में कैसे विवाद का समाधान करता है और फिर किसे जयपुर शहर कांग्रेस का कप्तान बनाता है. 

कांग्रेस के 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा अटकी
जयपुर शहर,प्रतापगढ़ और राजसमंद में फंसा पेंच
तीनों जगह सहमति नहीं बनने के चलते घोषणा अटकी
बारां औऱ झालावाड़ में अभी पर्यवेक्षकों की रायशुमारी जारी
विवाद के चलते घोषणा में लग सकता है अभी और समय