जयपुरः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर धमकी देने का आरोप है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने 'X' अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेरे एक साथी ने मेरे बेटे से मुलाकात की.
और जाने के एक घंटे के भीतर ही आज उस पर गोलियां चला दीं. मैं संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं. कोई गैंगस्टर मुझे हिला नहीं सकता. भगवंत मान और केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का स्वर्ग बना दिया है. जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.