बजट पर परिचर्चा: मनोहर लाल खट्टर बोले- जनता के बीच कांग्रेसी नेता सिर्फ झूठ और भ्रम फैला रहे हैं

बजट पर परिचर्चा: मनोहर लाल खट्टर बोले- जनता के बीच कांग्रेसी नेता सिर्फ झूठ और भ्रम फैला रहे हैं

जयपुर: केंद्रीय बजट पर बीजेपी मुख्यालय में परिचर्चा रखी गई. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने परिचर्चा में मोदी सरकार के बजट की उपबधियो को गिनाया. बजट पर परिचर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रयासरत है. 

खट्टर ने कहा कि केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष भ्रम फैलाने का कार्य कर रहा है, जनता के बीच कांग्रेसी नेताओं द्वारा सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है यह राजनैतिक बेईमानी है, कांग्रेस के झूठ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने 40 करोड लोगों को सालाना 1 लाख रूपए देने का वादा किया. 

बजट पर परिचर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बजट को दूरगामी सोच वाला बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार का बजट विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में सिस्टम को सही किया, दूसरे कार्यकाल में विरासत और विकास पर कार्य हुआ और तीसरे कार्यकाल में स्पीड और स्केल पर कार्य किया जाएगा.