जयपुर: बूथ लेवल एजेंट की अब तक सूची नहीं भेजने वाले नेताओं को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने गहरी नाराजगी जाहिर की है.प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बाकायदा ऐसे नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश पीसीसी चीफ को दिए हैं.रंधावा ने डोटासरा को सूची नहीं भेजने वाले नेताओं को नोटिस जारी करने के डायरेक्शन दिए हैं.करीब 8 विधानसभा क्षेत्रों से अब तक बीएलए की सूची नहीं आई है.
ग्रास रुट पर संगठन सृजन निर्माण की दिशा में राजस्थान कांग्रेस ने बेहतरीन काम किया है.बूथ से लेकर ब्लॉक तक हुए खड़े किए गए संगठन स्ट्रक्चर की हाईकमान भी तारीफ कर चुका है.लेकिन बूथ लेवल एजेंट करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में धीमी पड़ने से नेतृत्व काफी खफा है.लिहाजा राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने मामले में दखल देते हुए ऐसे नेताओं से जवाब मांगा है.प्रभारी ने पीसीसी चीफ को लेटर लिखते हुए ऐसा नेताओं को तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति को लेकर कईं नेता उदासीन:
-राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने मामले को लिया गंभीर
-प्रभारी ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा को लिखा पत्र
-लिस्ट नहीं भेजने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश
-BLA की सूची नहीं भेजने वालों को जारी किए जाए नोटिस
-नोटिस के जरिए लिस्ट नहीं भेजने पर लिखित में मांगा जाए जवाब
-200 विधानसभा में से 192 सीटों की आ चुकी है सूची
-8 विधानसभा क्षेत्रों से अब तक नहीं आई सूची प्रदेश नेतृत्व के पास
-बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद नहीं भेजे रहे बीएलए के नाम
-सवाई माधोपुर, रानीवाड़ा,गुडामालानी,जहाजपुर जैसी सीटों से नहीं आए नाम
आपको बता दे कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक राजस्थान में टोटल बूथों की संख्या 52 हजार 439 है.जिनमें से 49 हजार बीएलए की डिटेल कांग्रेस पार्टी आयोग को दे चुकी है.ऐसे में करीब 3 हजार बीएलए कांग्रेस को और बनाने है.इन 8 विधानसभा क्षेत्रों के नेता अभी तक सूची प्रदेश नेतृत्व को नहीं भेज रहे.पिछले दिनों रंधावा ने बैठक लेकर भी उन्हें जल्द लिस्ट भेजने का एक मौका दिया था, लेकिन उसके बावजूद दानिश अबरार,धीरज गुर्जर औऱ रतन देवासी जैसे आठ नेताओं ने आदेशों की पालना नहीं की.प्रभारी रंधावा के निर्देश के बाद अब गोविंद डोटासरा इन नेताओं को जल्द नोटिस जारी करेंगे.जवाब में तथ्यों सहित उन्हें कारण बताना होगा कि क्यों वो लिस्ट नहीं भेज रहे.उधर सामने आ रहा है कि नोटिस देने की खबरों के बाद ये नेता हरकत में आए है और जल्द लिस्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजने की तैयारी में जुट गए हैं.