VIDEO: मिशन मेवाड़-वागड़ पर कांग्रेस, तीन प्रमुख नेता करेंगे दौरा, संगठन को मजबूत करने कई अहम नियुक्तियां संभव, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कांग्रेस पार्टी अब अपनी कमजोर कड़ियों को दूर करने में जुट गई है. पार्टी का फोकस अब मेवाड़ व वागड़ पर है, जो किसी वक्त कांग्रेस की ताकत थी, लेकिन अब पार्टी कमजोर पड़ गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली चार जुलाई को डूंगरपुर व उदयपुर के दौरे पर रहेंगे और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे. जल्दी ही इन क्षेत्रों में संगठनात्मक नियुक्तियां भी हो सकती है. 

मेवाड़-वागड़ का इलाका राजस्थान के पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया और हरिदेव जोशी का गढ़ रहा है, लेकिन इन दोनों दिग्गजों के गढ़ रहे मेवाड़-वागड़ में आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि पार्टी के लिए इलाके की कई सीटों पर जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया है. पार्टी की आंख तब खुली की खुली रह गई जब हाल में हुए 7 सीटों के उपचुनाव में सलूंबर और चौरासी - दोनों सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई है. नेता पार्टी छोड़ने लगे और कार्यकर्ताओं ने आदिवासी पार्टी का दामन थामना शुरू कर दिया. अब पार्टी फिर से अपने इन गढ़ पर फोकस करना चाहती है. इसी के मद्देनजर तीन प्रमुख नेताओं सुखजिंदर रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा व टीकाराम जूली ने यहां का दौरा करके संगठन की नब्ज टटोलने का फैसला किया है.

-वागड़-मेवाड़ के दौरे पर कांग्रेस के तीन नेता
-सुखजिंदर रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा व टीकाराम जूली का अहम दौरा
-चार जुलाई को डूंगरपुर व उदयुपर में कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे
-सुबह 11.30 बजे डूंगरपुर के वागड़ वाटिका, गांधी आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा
-शाम 5 बजे उदयपुर में सुखाड़िया रंगमंच पर सम्मेलन होगा
-सम्मेलन में उदयपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं शामिल होंगे
-चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ तथा राजसमंद जिलों के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ता भी आएंगे
-सम्मेलन में संबंधित जिलों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, विधायक एवं सांसद प्रत्याशी को बुलाया
-प्रदेश, जिला, ब्लॉक व मण्डल पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे इस सम्मेलन में
-वागड़ व मेवाड़ में पार्टी की मौजूदा स्थिति पर मंथन करेंगे तीन नेता
-संगठन को मजबूत करने के लिहाज से कार्यकर्ताओं की राय भी ली जाएगी
-दोनों इलाकों में कई अहम नियुक्तियां भी करने जा रही है कांग्रेस पार्टी

वागड़ व मेवाड़ का दौरा करने के बाद ये तीनों नेता जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर में शनिवार को प्रातः 11.00 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी एवं विधानसभा समन्वयकों की संयुक्त बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा ली जाएगी. बैठक में संगठन सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारें में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे. इस बैठक के पश्चात् सायं 4 बजे प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम पर कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन के निर्माण एवं आगामी नगर निकाय चुनावों के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी. 
कॉर्डिनेशन कमेटी में अशोक गहलोत व सीपी जोशी सहित प्रमुख नेता भी शामिल रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी. छह जुलाई को डोटासरा एवं प्रभारी रंधावा प्रात नौ बजे जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन के निर्माण प्रारम्भ होने के कार्यक्रम में निर्माण स्थल पर शामिल होंगे. उसके पश्चात् सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पीसीसी वॉर रूम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.