कांग्रेस के नए दफ्तर का लगा मुहूर्त, आज से कांग्रेस के नए दफ्तर का निर्माण कार्य हुआ शुरू

कांग्रेस के नए दफ्तर का लगा मुहूर्त, आज से कांग्रेस के नए दफ्तर का निर्माण कार्य हुआ शुरू

जयपुर : कांग्रेस के नए दफ्तर का मुहूर्त लग गया है. आज से कांग्रेस के नए दफ्तर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जयपुर के मानसरोवर में नया भवन बनने जा रहा है. 23 सितम्बर 2023 को भवन का शिलान्यास हुआ था. 

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी ने शिलान्यास किया था.  लेकिन अभी तक इस जगह पर कांग्रेस एक ईंट नहीं लगा सकी है. मानसरोवर के शिप्रा पथ पर करीब 6000 वर्ग मीटर जमीन दफ्तर के लिए करीब 80 करोड़ की लागत से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बननी थी.

आज प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, टीकाराम जूली, डॉ.सीपी जोशी की मौजूदगी में पूजा के बाद शुभारंभ हुआ.