VIDEO: कांग्रेस संगठन में जल्द होंगे और कईं बड़े बदलाव, हिमाचल-हरियाणा सहित कईं राज्यों में बनेंगे पीसीसी चीफ, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: संगठन मजबूती की दिशा में चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस में जल्द कईं बड़ी नियुक्तियां होने वाली है. जिसके तहत हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सहित कईं राज्यों में नए पीसीसी चीफ बनाए जाएंगे. साथ ही यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी घोषित होगी. इसके अलावा एआईसीसी में भी  कुछ चौंकाने वाले बड़े अपॉइटमेंट्स हो सकते है.

संगठन को नई धार देने के लिए कांग्रेस साल 2025 को संगठन सृजन  पर्व के रूप में मना रही है. फिलहाल जिला अध्यक्षों के चयन की कवायद जारी है. अब साथ में ऊपरी लेवल पर भी नियुक्तियों का दौर शुरु होने वाला है. हाईकमान ने इन नियुक्तियों के लिए लगभग सारी एक्सरसाइज भी पूरी कर ली है. दरअसल जातिगत जनगणना की मांग के बाद राहुल गांधी इस बार नियुक्तियों में कास्ट समीकरणों को ज्यादा तवज्जो दे रहे है. जिसके चलते नियुक्तियों में थोड़ी देरी हो रही है और किश्तों में बदलाव की सूचियां सामने आ रही है. पिछले एक हफ्ते से कांग्रेस में लगातार नियुक्तियों की सूचियां सामने आ रही है. लेकिन सबको इंतजार है अब बड़े बदलावों की. तो आइए आपको बताते है कि आने वाले दिनों में और क्या नियुक्तियां पार्टी में हो सकती है.

-कांग्रेस में जल्द होगी औऱ बड़ी नियुक्तियां-
हरियाणा और हिमाचल  सहित कईं राज्यों में बनेंगे पीसीसी चीफ
हरियाणा में होगी नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति
गुजरात मॉडल के तहत वहां के जिला अध्यक्षों की सूची होगी जारी
हरियाणा में 11 साल बाद 30 जून को होगी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
यूथ कांग्रेस को मिलेगा नया राष्ट्रीय प्रभारी
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट होगी जारी
टीम खड़गे यानी AICC में हो सकती है कुछ नियुक्तियां
अन्य विभागों और प्रकोष्ठों में होंगे अपॉइटमेंट्स
इलेक्शन मैनेजमेंट विभाग का होगा गठन

कर्नाटक में अधिवेशन में संगठन में बदलाव करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब तक कईं नियुक्तियां कांग्रेस में हो चुकी है. शुरुआत सबसे पहले एआईसीसी से हुई थी. हालांकि बाद में अहमदाबाद अधिवेशन और भारत-पाक टकराव के चलते नियुक्तियों पर थोड़े ब्रेक लग गए थे. उसके बाद राहुल गांधी ने नियुक्तियों में जातिगत समीकरण साधने के निर्देश दे दिए. ऐसे में सूचियों को फाइनल टच देने में वक्त लग गया. लेकिन अब हाईकमान की हरी झंडी मिलने के बाद आने वाले दिनों में यह बड़े बदलावों की लिस्ट सामने आने वाली है.

 

उधर हाईकमान के निर्देशों के तहत राज्यों में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटियां लगातार नियुक्ति और बदलावों की सूचियां रिलीज कर रही है. जिसके तहत मंडल अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष,पर्यवेक्षक,कॉर्डिनेटर और बीएलओ सहित अन्य नियुक्तियां जारी है. इस दिशा में राजस्थान कांग्रेस ने 28 जून तक खाली पड़े पदों को भरने की समय सीमा तय की है.