कांग्रेस की उपचुनाव की जंग जितने का प्लान, अब तक 49 नेताओं को दी जिम्मेदारियां

कांग्रेस की उपचुनाव की जंग जितने का प्लान, अब तक 49 नेताओं को दी जिम्मेदारियां

जयपुर : कांग्रेस ने उपचुनाव की जंग जितने का प्लान तैयार कर लिया है. कांग्रेस ने अब तक 49 नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है. इन नेताओं को संगठन और चुनाव प्रभारी लगाया गया है.

अब तक 14 संगठन प्रभारी, 28 चुनाव प्रभारी और 7 सीनियर पर्यवेक्षक लगाए हैं. विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं तीन कमेटियों में 16 नेताओं को शामिल किया गया है.

हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस हुई अलर्ट 
बात दें कि हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस अलर्ट हो गई है. वहीं अगर बात गठबंधन की करें तो कांग्रेस गठबंधन करने, नहीं करने पर अभी तस्वीर साफ नहीं हो रही हैं.

पर कांग्रेस ने तीनों सीटों पर प्रभारी और पर्यवेक्षक लगा दिए हैं. गोविंद सिंह डोटासरा कई बार यह बयान दे चुके है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था. इन नियुक्तियों और बयानों से गठबंधन नहीं होने के संकेत मिल रहे हैं.

वहीं कांग्रेस नेताओं में गठबंधन को लेकर अभी अलग-अलग राय  है. ऐसे में अब प्रदेश नेतृत्व की रिपोर्ट पर हाईकमान ही कोई अंतिम फैसला करेगा.