VIDEO: जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस का सड़क पर हल्ला बोल, अगस्त या अगले माह कांग्रेस करेगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: निचले स्तर पर लाखों पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद अब कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी. बतौर विपक्ष राजस्थान कांग्रेस पहली बार जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ इसी माह बड़ा प्रदर्शन करेगी. बिगड़ती कानून व्यवस्था,स्मार्ट मीटर,जर्जर सड़कें और निकाय-पंचायत चुनाव टालने जैसे मुद्दों पर कांग्रेस जयपुर में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

राजस्थान की भाजपा सरकार का तकरीबन डेढ़ साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. लिहाजा कांग्रेस ने अब सरकार के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है. हालांकि इससे पहले कांग्रेस  ईडी सहित कईं मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर चुकी है. लेकिन इस बार जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी औऱ  प्रदर्शन में पूरे राज्य से भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस एक बड़ा संदेश देना चाहती है. जल्द ही आधिकारिक रूप से प्रदर्शन की तारीख घोषित की जाएगी. बताया जा रहा है कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस का यह पिछले डेढ़ साल में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा.

-जनहित के मुद्दों को लेकर अब कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर
-स्मार्ट मीटर,जर्जर सड़कें और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर खोलेंगे मोर्चा
-पंचायत औऱ निकाय चुनाव टालने पर भी जताएंगे विरोध
-पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा जुटे प्रदर्शन की रणनीति बनाने में 
-अगस्त माह या फिर अगले माह हो सकता है यह प्रदर्शन 
-डेढ़ साल में जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस का होगा यह  पहला बड़ा प्रदर्शन
-पूरे राज्य से प्रदर्शन में जुटाई जाएगी भीड़
-कांग्रेस के अन्य संगठन भी उतरेंगे सड़कों पर 
-5 अगस्त को एनएसयूआई भी करेगी जयपुर में मार्च
-पंचायती राज संगठन संगठन भी करेगा प्रदर्शन 

इससे पहले जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा करीब एक हफ्ते विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिए गए. 20 से 25 जुलाई के बीच में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर नाराजगी जताई गई थी. अब मैन कांग्रेस यानि पीसीसी जनहित के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी. वहीं भीड़ जुटाकार सियासी ताकत दिखाने के साथ कांग्रेस प्रदर्शन के जरिए एकजुटता का भी संदेश देगी. प्रदर्शन में सुखजिंदर रंधावा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद  डोटासरा, टीकाराम जूली, सीपी जोशी, विधायक और सांसद भी शामिल होंगे. खुद पीसीसी चीफ डोटासरा इस प्रदर्शन की प्लानिंग कर रहे है और जल्द आधिकारिक रूप से इसकी तारीख घोषित की जाएगी.

आपको बता दे कि सूबे में बीजेपी सरकार का करीब डेढ साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस ने डोटासरा के विधानसभा में निलंबन  और सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जैसे मामलों को लेकर वैसे तो कईं प्रदर्शन किए. पर जनहित के कईं मुद्दों को लेकर अब पहली बार बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. अब देखना है कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कितनी भीड़ जुट पाती है.