वोटर लिस्ट गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, तीन चरणों में पार्टी चलाएगी आंदोलन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः वोटर लिस्ट गड़बड़ी के मसले को कांग्रेस अब जन आंदोलन का रूप देने की कवायद में जुट चुकी है. इसके लिए कांग्रेस ने तीन चरणों में देशव्यापी आंदोलन शुरु करने का बिगुल बजा दिया है. पहले चरण के तहत पैदल मार्च और मशाल जुलूस के जरिए प्रदर्शन हो चुका है. उसके बाद तमाम राजधानियों में रैलियों औऱ सभाओं का आय़ोजन होगा. आखिर में देशभर में हस्ताक्षर अभियान शुरु होगा.

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संसद के दोनों सदनों में लगातार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने अब सड़कों पर इसके खिलाफ बिगुल बजा दिया है. दिल्ली में नाराजगी जताने के बाद कांग्रेस अब इस लड़ाई को जिलों तक लेकर पहुंच चुकी है. कांग्रेस रणनीतिकारों ने इसे जन आंदोलन की शक्ल देने के लिए तीन चरणों में आंदोलन चलाने का फैसला लिया है.

वोटर लिस्ट गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
तीन चरणों में कांग्रेस ने आंदोलन चलाने का किया ऐलान
जन आंदोलन का रूप देने में जुटी कांग्रेस इस मुद्दे को
पहले चरण में पैदल मार्च और मशाल जुलूस निकाला गया 
दूसरे चरण में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक होगी रैलियां और सभा
हर राज्यों की राजधानी में होगी यह रैलियां और सभा
जयपुर में भी राजस्थान कांग्रेस करेगी रैली और सभा का आयोजन
तीसरे औऱ आखिरी चरण में देशभर में चलेगा हस्ताक्षर अभियान
15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा हस्ताक्षर कैंपेन
वहीं राहुल गांधी निकालेंगे 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा

कांग्रेस ने अब अपनी पूरी राजनीति वोटर लिस्ट गड़बड़ियों के मुद्दों पर फोकस कर ली है. बिहार में भी कांग्रेस इसी मसले पर चुनावी रण में उतरेगी. लिहाजा राहुल गांधी ने अपनी यात्रा तक का नाम वोटर अधिकार रखा है. वहीं कांग्रेस के अग्रिम संगठन भी इसको लेकर सड़कों पर आक्रोश जाहिर कर रहे है. यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में इसको लेकर बड़ा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग इस फर्जीवाड़े का जवाब क्यों नहीं दे रहा है. राहुल गांधी ने तथ्यों सहित आंकड़ों का खुलासा किया है पर चुनाव आयोग जवाब तक नहीं दे पा रहा है.

कांग्रेस अब इस मुद्दे से फिलहाल पीछे बिल्कुल हटते नजर नहीं आ रही. बिहार विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस इस मसले को खूब सियासी तूल देगी. वहीं सामने आ रहा है कि राहुल गांधी करीब 35 सीटों से जुड़े खुलासे आने वाले दिनों में और करेंगे. ऐसे में साफ है कि अगले लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस इस मुद्दे पर अब खामोश नहीं रहेगी. वहीं राहुल गांधी ने इसे मुद्दे को संविधान की रक्षा से भी जोड़ दिया है. उनका कहना है कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि देश की आत्मा संविधान को बचाने की है. अब देखते है कि कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को पब्लिक किस रूप में लेती है.   

वोटर लिस्ट गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
तीन चरणों में कांग्रेस इसके खिलाफ चलाएगी आंदोलन
पहले चरण में पैदल मार्च और मशाल जुलूस निकाला
दूसरे फेज में राज्यों में होगी रैली और सभाएं
आखिरी औऱ तीसरे फेज में चलेगा हस्ताक्षर अभियान
वहीं राहुल गांधी इस मुद्दे पर निकालेंगे बिहार में यात्रा