कांग्रेस का बागी-निष्कासित नेताओं की वापसी पर विचार, जल्द होगी अनुशासन कमेटी की बैठक, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः निकाय और पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बागी और निष्कासित नेता घर वापसी करना चाहते है. कांग्रेस में शामिल होने के लिए उन्होंने बाकायदा लिखित में अनुशासन कमेटी के समक्ष आवेदन भी कर दिया है. करीब एक दर्जन नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए कमेटी के सामने गुहार लगाई है. जल्द कमेटी की होने वाली बैठक में इनके नामों पर अब मंथन होगा.

निकाय औऱ पंचायत चुनाव को देखते हुए कांग्रेस  ने घर वापसी के प्रयासों में जुटे नेताओं को फिर से शामिल करने के लिए कवायद शुरु कर दी है. करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने फिर से कांग्रेस में शामिल होने के लिए अनुशासन कमेटी के सामने आवेदन किए है.जल्द जयपुर में कमेटी की बैठक होगी और आवेदन करने वाले नेताओं के नामों पर उसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी. कमेटी पहले सभी पहलुओं पर विचार करेगी औऱ उसके बाद तथ्यों सहित एक रिपोर्ट तैयार करेगी. कमेटी आखिर में अपनी अनुशंसा के साथ फिर रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप देगी.

कांग्रेस में घर वापसी की कतार में कईं बागी-निष्कासित नेता
एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने पार्टी में शामिल होने का किया आवेदन
अनुशासन कमेटी के सामने घर वापसी की लगाई गुहार
मेवाराम जैन,बालेंदु शेखावत,खिलाड़ी बैरवा,कैलाश मीणा
बलराम यादव और रामचंद्र सराधना जैसे कईं नेता घर वापसी की कतार में
जल्द अनुशासन कमेटी इन नामों पर करेगी मंथन
चर्चा के बाद कमेटी तथ्यों सहित पहले करेगी रिपोर्ट तैयार
फिर कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा को

पीसीसी चीफ फिर कमेटी की इस रिपोर्ट को प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ शेयर करेंगे. वहीं साथ ही संबंधित जिलों और विधानसभा सीट के नेताओं से भी इनकी वापसी को लेकर ओपिनियन ली जाएगी. मतलब पहले उन नेताओं की सहमति ही इन नेताओं की घर वापसी का सबसे मजबूत आधार बनेगी. सब कुछ फाइनल होने के बाद प्रभारी रंधावा हाईकमान से फिर इन नेताओं की वापसी की हरी झंडी लेंगे.

हालांकि सामने आ रहा है कि इनमें कुछ नेताओं की वापसी में अभी भी कईं अड़चन आ सकती है. जैसे मेवाराम जैन को लेकर फिलहाल बताया जा रहा है पेंच फंसा हुआ है. बाड़मेर के कईं नेता मेवाराम जैन की वापसी के खिलाफ है. हालांकि अंतिम फैसला पीसीसी चीफ और प्रभारी को ही करना है कि किस नेता को लिया जाए औऱ किस नेता को नहीं लिया जाए. 

कांग्रेस ने बागी-निष्कासित नेताओं की वापसी पर विचार किया शुरु
जल्द इन नेताओं को लेकर होगी अनुशासन कमेटी की बैठक
बैठक में इन नेताओं के आवेदन पर होगा मंथन
फिर कमेटी तथ्यों सहित करेगी रिपोर्ट तैयार
रिपोर्ट पर फिर पीसीसी चीफ औऱ प्रभारी करेंगे फैसला
सहमति बनने के बाद मंजूरी के लिए नाम भेजे जाएंगे हाईकमान को
मेवाराम जैन,बालेंदु शेखावत,खिलाड़ी बैरवा और सराधना जैसे बड़े नाम