नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. AICC में केसी वेणुगोपाल ने 43 नामों की सूची जारी की. मध्य प्रदेश, राजस्थान,असम समेत 4 राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
— First India News (@1stIndiaNews) March 12, 2024
AICC में केसी वेणुगोपाल ने जारी की 43 नामों की सूची, मध्य प्रदेश, राजस्थान,असम,गुजरात के उम्मीदवारों की घोषणा, असम में गौरव गोगोई को मिली...#FirstIndiaNews #LokSabhaElection2024 #CongressCandidateList @INCIndia @kcvenugopalmp
Watch… pic.twitter.com/hElHLQ2Yqo
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी:
राजस्थान से 10 नामों की घोषणा की गई. असम में गौरव गोगोई को जोरहाट से टिकट मिली. एमपी में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट मिला. बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां को टिकट मिला. झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, भरतपुर से संजना जाटव, जोधपुर से करण सिंह उचियारडा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत टिकट मिला. चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीना को टिकट मिला.