कांग्रेस का वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान 15 सितम्बर से, BJP पर वोट चोरी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप

जयपुर: कांग्रेस प्रदेशभर में भाजपा के खिलाफ नया आंदोलन छेड़ने जा रही है. वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान के तहत प्रदेश में कांग्रेस द्वारा 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. जयपुर में आज कांग्रेस मुख्यालय पर हुई अहम बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गई. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सम्भाग और जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों व जिला स्तरीय अभियान प्रभारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, सहप्रभारी चिरंजी राव, रित्विक मकवाना और पूनम पासवान भी मौजूद रहे.

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले हस्ताक्षर अभियान की तैयारियों के लिये सम्भाग व जिला प्रभारी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला स्तरीय अभियान प्रभारी तथा विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. अभियान का पहला चरण 15 से 17 सितम्बर तक चलेगा.

इस दौरान सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी की बैठकें होंगी, जिनमें जिला प्रभारी, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे. इसके बाद ब्लॉक, मंडल और नगर स्तर तक बैठकों का आयोजन होगा. अभियान के अंतर्गत कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन से हस्ताक्षर लेंगे और भाजपा की वोट चोरी और सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि डोटासरा ने कहा कि भाजपा सत्ता हथियाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इसी के खिलाफ कांग्रेस घर-घर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. बैठक में जिला और विधानसभा प्रभारियों को अभियान संबंधी डॉकेट भी सौंपे गए.

अभियान के प्रथम चरण में दिनांक 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित होगी जिसमें जिला प्रभारी, अभियान प्रभारी, जिला पदाधिकारी को उक्त जिले में निवासरत जनप्रतिनिधिण शामिल रहेंगे और वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की तैयारियां करेंगे. इसके पश्चात् ब्लॉक, मण्डल, नगर कांग्रेस स्तर तक इस अभियान के लिए पदाधिकारियों की बैठक होगी.

अभियान के प्रथम चरण में पार्टी के सभी पदाधिकारियों के हस्ताक्षर अभियान के तहत लिए जाएंगे और अगले चरण में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन से ज्ञापन पर हस्ताक्षर लेकर भाजपा की वोट चोरी के विरूद्ध जनमत संग्रह करेंगे. इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर हस्ताक्षर अभियान कराते हुए भाजपा द्वारा सरकार बनाने के लिए की गई वोट चोरी के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की विफलतायें भी उजागर करेंगे. प्रमुख रूप से भाजपा की प्रदेश सरकार पॉंच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भी निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं करवा रही है.