कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक, पारित किए जाएंगे दो अहम प्रस्ताव, अगले एक साल के एक्शन प्लान पर लगेगी मुहर

जयपुरः महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर कर्नाटक के बेलगावी में विशेष सीडब्ल्यूसी बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो अहम प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. जिसमें एक प्रस्ताव कांग्रेस के अगले एक साल के एक्शन प्लान से जुड़ा होगा. बैठक में राजस्थान से भी गहलोत,पायलट,डोटासरा और जूली सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. 

कांग्रेस की सर्वोच्च बॉडी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बार होने वाली बैठक बेहद खास होगी. क्योंकि इस बार यह स्पेशल बैठक होने जा रही है कर्नाटक के बेलगावी में. उसी जगह जहां आज से 100 साल पहले 26 दिसंबर 1924 को यहां हुए अधिवेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. कांग्रेस ने अपनी इस बैठक को नाम दिया है नव सत्याग्रह बैठक. बैठक के लिए बेलगावी को खास तौर से सजाया गया है. बैठक में पूर्व सीएम, प्रभारी, महासचिव, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष सहित करीब 200 नेताओं को बुलाया गया है. बैठक में कांग्रेस पार्टी की दशा औऱ दिशा को लेकर मंथन होगा. दो राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. जिसमें एक प्रस्ताव अगले एक साल में पार्टी की गतिविधियों औऱ एक्शन प्लान से जुड़ा होगा. बैठक में नेताओं के सुझाव भी लिए जाएंगे और सोनिया,राहुल औऱ खड़गे का संबोधन भी होगा. कांग्रेस नेता सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर महात्मा गांधी की तरह नए सत्याग्रह के लिए एकजुटता का संकल्प लेकर यहां से जाएगी. 

अंबेडकर को दी पूरी तवज्जोः
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह खास बैठक इस बार अंबेडकर टिप्पणी मामले के बीच हो रही है. तो जाहिर सी बात है इस मुद्दे को लेकर भी बैठक में मंथन होगा. अंबेडकर मामले में आगे कैसे आंदोलन किया जाए. इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी. उधर कांग्रेस ने बैठक के लिए बेलगावी में लगाए गए कटआउट और हॉर्डिंग्स में भी अंबेडकर को पूरी तवज्जो दी है. 27 दिसंबर को यहां पर कांग्रेस पार्टी ने एक विशाल रैली भी रखी है. जिसमें कांग्रेस सांसद सहित अन्य देशभर के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. अंबेडकर मुद्दे को भुनाने के लिए रैली का नाम भी जय बापू-जय भीम-जय संविधान रखा गया है. 

सभी की नजरें कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक परः
कांग्रेस की महात्मा गांधी को समर्पित इस ऐतिहासिक बैठक के गवाह कईं राजस्थान के नेता भी बनेंगे. गहलोत,डोटासरा,जूली,पायलट,भंवर जितेन्द्र सिंह और मोहनप्रकाश भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. लिहाजा सभी की नजरें कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर टिकी हुई है. सबको इंतजार रहेगा कि बैठक में कांग्रेस क्या अहम प्रस्ताव पारित करती है.