कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: कुल 10 हजार पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी परीक्षा

जयपुर: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के संबंध में प्रेस वार्ता हुई. पुलिस मुख्यालय में ADG भर्ती विपिन पांडेय, एडीजी SOG वीके सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि 13 और 14 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी. कुल 10 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा होगी. RAC महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पद्मिनी देवी के कुल 1500 पदों, पुलिस दूरसंचार के 1469 पदों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण किया गया है. जिसके तहत भर्ती परीक्षा में 3303 महिलाओं के लिए पद हैं. कुल 524740 लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर प्रेस वार्ता में जानकारी दी.

ADG भर्ती विपिन पांडेय ने कहा कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा की तारीखें घोषित की गई है. 13 सितंबर को दूसरी पारी में और 14 सितंबर को दोनों पारियों में लिखित परीक्षा आयोजित होगी. वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी जानकारी जारी की गई है.  ADG एसओजी वीके सिंह ने कहा कि अभ्यार्थियों के कारण किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी बसों और ट्रेनों की छतों पर यात्रा नहीं करें. प्रवेश समय से एक मिनट लेट होने पर एंट्री नहीं मिलेगी. सेंटर पर जिन चीजों का प्रतिबंध वह लेकर नहीं जाए. 

ADG एसओजी वीके सिंह ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए राजस्थान पुलिस प्रतिबद्ध है. अगर गलती से भी किसी ने कोई हिमाकत करने की कोशिश की तो पकड़ा जाएगा. ADG एसओजी वीके सिंह ने कहा कि ठगों से सावधान रहे, किसी के बहकावे में नहीं आए. यह परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी होगी. ADG भर्ती बोर्ड विपिन पांडेय ने दावा किया है कि  दिसंबर के महीने में अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल जाएगी.